न्यूज़ डेस्क: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विशेष राज्य के दर्जे समेत कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) सोमवार को राजभवन मार्च कर रही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की अगुवाई में पटना के गांधी मैदान से जाप के हजारों कार्यकर्ता राजभवन के लिए निकले हैं. इसी दौरान जेपी गोलंबर के पास जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ है.
राजभवन के लिए निकले जाप के हजारों कार्यकर्ताओं को जेपी गोलंबर के पास रोक दिया गया है. मामला बढ़ने पर पुलिस ने पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही उग्र हो रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. पटना का जेपी गोलंबर पूरा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. एक तरफ जहां पुलिस उन्हें रोकने के लिए खड़ी है वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव के हजारों कार्यकर्त्ता और नेता राजभवन जाने की मांग पर अड़े हैं.
जिला प्रशासन की ओर से पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि जेपी गोलंबर से आगे पप्पू यादव और उनके कार्यकता नहीं बढ़ पाए. जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पप्पू यादव ने राज्य के आम लोगों से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर नीतीश सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल किया है. राजभवन मार्च कर रही जाप की ओर से बिहार सरकार से कई सवाल पूछे गये हैं. जिसमें बेरोजगारी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, राज्य में जमीन बालू, मेडिकल माफिया समेत भ्रष्ट नेताओं अधिकारियों के पास अकूत सम्पत्ति का मुद्दा शामिल है.
बता दें कि राजभवन मार्च कर रही पप्पू यादव की पार्टी जाप ने बिहार सरकार से पूछा है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में क्यों है?. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है?. राज्य में जमीन बालू, मेडिकल माफिया आदि का संरक्षक कौन है?. भ्रष्ट नेताओं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अकूत संपत्ति कैसे आई है?. महिलाओं की इज्जत और अन्य लोगों के जान माल के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है?. राजभवन मार्च कर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार की असफलताओं को गिनाया है.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी