न्यूज़ डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कानून-व्यवस्था व शराबबंदी की स्थिति को लेकर हाई लेवल बैठक की. कानून-व्यवस्था व शराबबंदी की समीक्षा को लेकर हुई यह बैठक लगभग तीन घंटे चली. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि वे हर हाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को ठीक करें.लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
हाई लेवल बैठक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और गृह सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इसमें सभी जिलों के डीएम व एसपी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे. बैठक में सीएम ने अधिकरियों को लंबित अपराध व मुकदमों को हर हाल में हालात ठीक करने की चेतावनी दी. वहीं नवंबर में कानून व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा में दिए गए निर्देशों का कितना पालन हुआ, इसपर भी सवाल किए गए.
सीएम ने अधिकरियों को पिछली बैठक में दिए निर्देश के अनुसार राज्य के किन वरीय अधिकारियों ने प्रमंडलों का दौरा किया, इसकी भी जानकारी मांगी. मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर सख्त रहे हैं. उन्होंने बैठक में बिहार में शराबबंदी की स्थिति पर भी विमर्श किया और शराब माफिया पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए.
बैठक में सीएम ने अधिकरियों कोथाना स्तर पर जमीन विवाद निपटाने का निर्देश दिया वहीं जिला स्तर पर ऑनलाइन क्राइम रोकने को लेकर भी सख्ती दिखाई. बता दें कि कुछ दिनों बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस दौरान विपक्ष कानून-व्यवस्था व शराबबंदी के मामलों पर सरकार को घेर सकता है. जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार सख्ती दिखा रहे हैं.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी