न्यूज़ डेस्क: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां से लगातार कई शहरों के लिए विमानों का परिचालन होता है और बड़ी संख्या में यात्री अन्य शहरों से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं. ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होता है. इसके अलावे पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की भी सुविधा है.
पटना एयरपोर्ट से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़ और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर जांच का सर्टिफिकेट साथ में रखना होता है. उसके बाद ही यात्री पटना एयरपोर्ट से इन शहरों का यात्रा कर सकते हैं. अभी भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को यात्रा की अनुमति पटना एयरपोर्ट से दी जा रही है. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की भी लगातार कोरोना जांच होती है.
वैसे पटना एयरपोर्ट पर यह भी सुविधा की गई है कि जो यात्री अपने साथ आरटीपीसीआर जांच का सर्टिफिकेट लेकर नहीं पहुंच रहे हैं तो कई विमान कंपनी उन्हें एयरपोर्ट के अंदर ही रैपिड किट से जांच करने के बाद उन्हें सफर करने की अनुमति देती है लेकिन आरटीपीसीआर जांच के सैंपल भी पटना एयरपोर्ट के अंदर ले लिए जाते हैं और गंतव्य स्थान पर पहुंचने के साथ ही उन्हें इस जांच का सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है.
इसके लिए कई विमान कंपनी 1000 से 1500 रुपए भी यात्रियों से वसूल कर रही है. वैसे इसको लेकर किसी भी विमान कंपनी के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखते है लेकिन इतनी सतर्कता जरूर देखी जा रही है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव यात्री सफर नहीं कर पाए.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई