न्यूज़ डेस्क: बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट की इस पूरी घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया. जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य जख्मी हो गए हैं.
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि होली को लेकर पूरे इलाके में जश्न का माहौल था. सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मना रहे थे, लेकिन इसी दौरान दबंगों ने होली के जश्न में खलल डालते हुए अश्लील गाना बजाना शुरू कर दिया.
साथ ही शराब के नशे में दबंगों ने पड़ोसी के घर में ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसमें बच्चे के सिर पर चोट लगी है. बच्चे के पिता रविकांत सिंह ने अश्लील गाने व ईंट-पत्थर का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि 20 से 22 की संख्या में दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया और दौड़-दौड़ाकर सभी सदस्यों को पीटने लगे. लाठी-डंडे की मार से परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. मारपीट की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना की सूचना देने के करीब दो घंटे बाद पुलिस टीम पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करना शुरू किया.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई