न्यूज़ डेस्क: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब से जुड़ी कोई ना कोई घटना सामने आ ही जाती है. राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बेटी ने ही अपने शराबी पिता को गिरफ्तार करवा दिया है. लड़की के बयान पर शराब पीने के मामले में पुलिस ने उसके पिता पर FIR दर्ज कर लिया है.
यह पूरा मामला पटना के दीघा थाना का बताया जा रहा है. थानेदार राजकुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है. दरअसल दीघा थाना की पुलिस को सुबह 3 बजे के करीब एक लड़की का कॉल आया. उस समय वो बहुत परेशान लग रही थी. जैसे ही थाने की ओर से कॉल रिसीव हुआ लड़की ने पुलिस को जल्द से जल्द घर आने को कहा. कुछ देर बाद लड़की के बताए एड्रेस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची.
पुलिस के पहुंचते ही लड़की ने बताया कि उसके पिता प्रवीण कुमार चौधरी ने शराब पी रखी है. नशे की हालत में उन्होंने मां की बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस टीम ने वहीं पर पड़ताल की. फिर थाना लाकर प्रवीण कुमार चौधरी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच हुई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया.
थानेदार के मुताबिक प्रवीण एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का ड्राइवर है. कुर्जी इलाके में गेट नंबर 66 के पास परिवार रहता है. शराब पीने के बाद प्रवीण अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है. इस बार मां की पिटाई को बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई. उन्होंने बताया कि इंवेस्टिगेशन अफसर के बयान पर ही इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई