DESK: बिहार में रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मियों के ऊपर सरकार का डंडा लगातार चल रहा है. इसी क्रम में पटना निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर में भवन निर्माण विभाग के एक अकाउंटेंट को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वैशाली जिले के चक सिकंदर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, रियलिटी एडवांस कंपनी ने कराया है. जिसके ज्यादातर पैसे पास हो चुके हैं.
बचे हुए 5 करोड़ के बिल को पास करने के लिए भवन निर्माण विभाग के हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने संवेदक से ढाई लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज बना रही कंपनी की ओर से दिलीप कुमार ने पटना निगरानी विभाग में रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, रिश्वत की शिकायत मिलते ही निगरानी विभाग की ओर से डीएसपी और धावा दल प्रभार एसके मौआर और डीएसपी अरुणोदय पांडे के नेतृत्व में एक 11 सदस्य निगरानी की टीम हाजीपुर पहुंची. जहां भवन निर्माण विभाग में छापेमारी कर प्रमोद कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी निभाग की टीम में पुलिस उपाधीक्षक अरुणोदय पांडे के अलावे पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर, पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार जसवाल, पुलिस निरीक्षक श्री सत्येंद्र राणा, पुलिस निरीक्षक जहांगीर अंसारी, सत्यापन करता अविनाश कुमार झा, कॉन्स्टेबल शशिकांत, विपिन कुमार सिंह और मोहन कुमार पांडे शामिल थे.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच