न्यूज़ डेस्क: बिहार के मुंगेर में हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो मामले में दूल्हा समेत 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में दूल्हा सूरज समेत 3 लोगों को नामजद किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मुख्यालय मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने दूल्हा समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.
वीडियो 11 फरवरी का है जिसमें बारात जाने के दौरान दूल्हा समेत अन्य लोगों ने जमकर फायरिंग की थी. इस वीडियो में हाथों में राइफल लिए दूल्हे राजा निशाना साधते और फायरिंग करते दिखाई दिख रहे थे. मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित खोजा बाजार में एक बारात आई थी, जिसमें दूल्हे राजा ने खुद बंदूक थाम ली. दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे ने खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस मामले में मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि वीडियो की जांच के दौरान पता चला कि उक्त वीडियो मुफसिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार की शादी का है जो कि 11 फरवरी को थी. घर से बारात निकालने के दौरान दूल्हा समेत अन्य परिजन फायरिंग करते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुफसिल थाना दूल्हा समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
डीएसपी ने बताया कि महुली गांव से बारात कासिम बाजार थाना के खोजा बाजार आ रही थी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि आरोपी दूल्हे कि शादी मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील कुमार की पुत्री के साथ हुई है और इसी खुशी में दूल्हे और उसके परिजनों द्वरा सैकड़ों की भीड़ में तबातोड़ फायरिंग की गई है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच