BIHAR: बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में देर रात अचानक आग लग गई. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कम मच गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और जजों की टीम ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आग शॉट सर्किट से लगी थी.
बताया जाता है कि बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में देर रात शॉट सर्किट से आग लग गई. घटना की जानकारी लोगों को सुबह कोर्ट खुलने के बाद मिली. आनन फानन में इसकी सूचना वहां मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन की टीम को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग से उठ रहे धुएं को कंट्रोल किया. लेकिन तब तक कंट्रोल रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.
इस संबंध में वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि एसी ऑन रहने की वजह से संभवतः यह घटना घटी होगी. आपको बता दें कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की घटनाओं पर नजर रखा जाए. लेकिन इस तरह कंट्रोल रूम में लगी अचानक आग से लाखों की क्षति के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी चिंता बढ़ गई है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच