KATIHAR: कटिहार में एकबार फिर बाढ़ ने तबाही मचाई है. इन नदियों में आए उफान के कारण कई गांव में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. बाढ़ के कारण हजारों लोग परेशान हैं. कहीं सड़कों पर पानी है, तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है. प्रशासन जल्द राहत और बचाव कार्य करने का अश्वासन दे रहा है.
टिहार में महानंदा नदी का भी वाटर लेवल बढ़ने से सैलाब जैसे हालात बन गये हैं. जिले के कदवा प्रखंड ससे कई गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट हो गया है. के कई पंचायतों में नदी का पानी फैल गया है. पानी के दबाव से नरगद्दा गांव के पास बना डायवर्सन कटकर बह गया.
जानकारी के मुताबिक जिले के कदवा प्रखंड के धपरसिया पंचायत के कुम्हडी से चौकी जाने वाले मुख्य मार्ग पर नरगद्दा के समीप नदी के तेज बहाव में डायवर्सन बह गया. जिला मुख्यालय का सड़क सम्पर्क भंग होने से लोगों का आवागमन ठप्प हो गया. डायवर्सन के पानी में बहने की खबर के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल बढ़ गयी
आपको बता दें कि कदवा प्रखंड के कई पंचायतों में नदी का पानी निचले इलाके के खेत खलिहानों में घुस आया है. धपरसिया , नरगद्दा , धनगामा , जेठोरा, तेतलिया पंचायतों के हालात गंभीर है. बरसात शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है. लगातार हो रही बारिश और नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण महानन्दा नदी ने तैयबपुर में बीते 54 सालों का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला है. महानन्दा नदी जिले के झौआ , बहरखाल , आजमनगर , धबौल , कुर्सेल और दुर्गापुर में खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है.
More Stories
Bihar News: 20 लाख रोजगार वाला वादा कैसे पूरा करेंगे CM नीतीश कुमार? भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिया फॉर्मूला
VIDEO: लहरिया लूटा ए राजा… 15 अगस्त पर नवादा के सरकारी स्कूल में बजा गाना और नाचने लगे शिक्षक-छात्र
Independence Day 2022: शहीद की माता के लिए वैशाली के युवाओं ने बिछा दी हथेली, प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी मां