BIHAR: शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया शराब तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पुलिस भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने में लगी है. एक बार फिर बिहार के वैशाली में 50 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है, जो डाकघर के पार्सल कंटेनर में चिट्ठी-पत्री और लिफाफा के बीच छुपाकर रखी गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने चालक और खलासी सहित चार शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध मुख्यालय डीएसपी ने गुप्त सूचना के अधार पर हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर चकाकू गांव के पास छापेमारी की. जहां से विदेशी शराब से भरे एक डाक पार्सल कंटेनर को पकड़ा गया. साथ ही कंटेनर के चालक और खलासी सहित चार शराब माफिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी को सूचना मिली थी कि डाक पार्सल कंटेनर से विदेशी शराब की खेप आई है. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पूर्वी लेन के रंजीत सिंह ढाबा के नजदीक घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. साथ ही मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे चालक सहित 4 शराब माफिया को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या