NALANDA: नालंदा में छात्राओं के लात-घूंसे चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह घटना बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट मोहल्ले की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर ही छात्राओं का दो गुट आपस में भिड़ गया और मारपीट करने लगा. जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गयी. किसी ने मोबाइल पर इसकी रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. धनेश्वरघाट मोहल्ले में कोचिंग संस्थानों की भरमार है. बताया जाता है कि किसी कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर दो लड़कियों के दो गुटों में विवाद हो गया था.
कोचिंग से निकलते ही आधा दर्जन से अधिक छात्राएं सड़क पर मारपीट करने लगी. लप्पड़-थप्पड़ के बाद बाल भी खींचे गये. वहां मौजूद कुछ छात्राओं ने ही बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. शहर में इस घटना की चर्चा हो रही है. वहीं बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किसी ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. क्लास में बैठने को लेकर विवाद हुआ था.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित