SAHARSA: सहरसा जिले के बैजनाथपुर के भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से सोने की हुए चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. बीते दिनों SBI के लॉकर से 1.29 करोड़ की गोल्ड ज्वेलरी चोरी हो गई थी. बीते 10 अप्रैल को शाखा प्रबंधक ललित कुमार सिन्हा द्वारा बैजनाथपुर ओपी में लिखित आवेदन दिया था. जिसमें बैंक के लॉकर से बैंक सफाई कर्मी उमेश मलिक के द्वारा अवकाश के दिन बैंक में आकर लॉकर से तकरीबन 2 केजी 700 ग्राम सोना चोरी कर लिए जाने की बात बताई थी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी लिपि सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटीने इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए वैज्ञानिक तरीके से विभिन्न स्थानों पर अनुसंधान व छापेमारी के बाद खुलासा किया. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित मिशन कंपाउंड के संजय शाह के घर से 561.750 ग्राम सोना का जेवर एवं 4 लाख 39 हजार 500 नेपाली करेंसी बरामद किया. वहीं मोतिहारी के घोड़ासहन निवासी सुनील कुमार के घर से 245.160 ग्राम सोना का जेवरात बरामद किया.
साथ ही साथ बैंक के सफाई कर्मी उमेश मलिक के घर से 321.730 ग्राम सोना का जेवरात बरामद किया गया. कुल सोने की बरामदगी 1128.640 ग्राम की गई. उसके साथ-साथ 4 लाख 39 हजार 500 नेपाली करेंसी भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश मलिक, संजय शाह, मुन्ना साह, और सुनील कुमार है. अभी फिलहाल 60 लाख के ही सोने के जेवरात की बरामदगी हुई है जबकि 70 लाख के जेवरात की बरामदगी अभी भी पुलिस को करनी है. इसको लेकर पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान तमाम जानकारी दी है. और मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जल्द ही और बचे सोने को बरामद कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है.
More Stories
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Bihar: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी सेहत, पुलिस जांच में जुटी