न्यूज़ डेस्क: राजधानी पटना (Patna) के सोना कारोबारी अपराधियों के निशाने पर है. पटना के बाकरगंज में करोड़ों की लूट के बाद लगातार पटना के ज्वेलरी दुकान से लूट की वारदात सामने आ रही है. इस बीच ताजा मामला पटना के गोपालपुर से है. जहां बीती रात चोरों के एक गिरोह ने ज्वेलरी दुकान (Jewelry shop) से भीषण चोरी को अंजाम दिया है.
शुक्रवार की देर रात पटना के गोपालपुर में ज्वेलरी दुकान से लगभग 7 लाख से अधिक की ज्वेलरी की चोरी हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा. दरअसल गोपालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कछुआरा में प्रमोद कुमार की गणपति ज्वेलर्स दुकान है. दुकान मालिक के मुताबिक़ शुक्रवार रात लगभग 2 बजे गोपालपुर थाने की प्रशासन द्वारा उन्हें फोन कर यह बताया गया कि उनके दुकान का शटर उखड़ा हुआ है.
प्रशासन द्वारा सूचना मिलते ही प्रमोद कुमार भागते हुए अपने दुकान पहुंचे. दुकान के अंदर जाते ही उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने देखा कि दुकान की तिजोरी गायब है जिसमें ज्वेलरी के सामान रखे थे. दुकान मालिक ने आसपास खोजबीन शुरू की तो पता चला कि दुकान से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में उनकी तिजोरी पड़ी है. हालांकि तिजोड़ी में रखी गई ज्वेलरी पूरी गायब थी.
घटना के मामले में गोपालपुर थाना के प्रभारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस मामले में दुकानदार के द्वारा कोई लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है. बता दें कि कुछ दिन पहले पटना के बाकरगंज में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट हुई थी. जिसके बाद काफी हंगामा मचा था. इस पर सियासत भी खूब हुई थी. इस घटना को लेकर सोना कारोबारियों में काफी आक्रोश देखा गया था.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या