न्यूज़ डेस्क: बिहार में स्वर्ण कारोबारी अपराधियों के निशाने पर है. हाल के दिनों में राजधानी पटना समेत कई जिलों में स्वर्ण कारोबारी से लूट की वारदात सामने आयी है. ताजा मामला मोतिहारी से है. जहां नगर थानाक्षेत्र के मिसकॉट मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने एक सोना कारोबारी से एक किलो 800 ग्राम सोना लूट लिया है. लूटे गए सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ बताई जा रही है.
यह घटना मंगलवार की शाम का है. ज्वेलरी लेकर आ रहे त्रिलोकी कुमार की आंखों में बाइक सवार बदमाशों ने मिर्च पाउडर झोंक दिया. जिसके बाद बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मिर्च की जलन से त्रिलोकी कुमार सड़क पर तड़पते रहे. इसी बीच पड़ोसी विकास कुमार ने उसे तड़पता देखा तो सोना कारोबारी के पास पहुंचा फिर उसने सोना लूटने की बात बताई. इसके बाद उसे घर लाया गया.
पीड़ित ने इस घटना की सूचना अपने भाई आलोक कुमार और सोना कारोबारी रूपेश कुमार सिंघल को दी. त्रिलोकी के भाई ने इस लूट की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने कहा कि घटना शाम 5:30 बजे की है. जबकि पुलिस को सूचना रात 8 बजे मिली. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मिसकॉट मोहल्ला के रहने वाले सोना कारोबारी त्रिलोकी कुमार की गुदरी बाजार चौक पर त्रिलोकी ज्वेलर्स की दुकान है. पड़ोसी दुकानदार सद्दाम आभूषण मंदिर के संचालक ने उसे सोना पॉलिश करने और मार्किंग करने के लिए दिया था. त्रिलोकी कुमार सोना लेकर अपने घर आ गए थे. घर से सोना मार्किंग करने के बाद झोला में रखकर बाइक से दुकानदार को देने जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच