BIHAR: रेलवे की आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने में आसानी हो. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया जाएगा.
शल ट्रेनों के अलावा हावड़ा और गया के मध्य 03005/03006 हावड़ा-गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 17 जून को रात 11.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 और 18 जून को रात 11.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वहीं, अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन बैंडेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा एवं तिलैया स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में चेयरकार के 2, शयनयान श्रेणी के 7 और साधारण श्रेणी के 6 कोच लगेंगें.
More Stories
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Bihar: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी सेहत, पुलिस जांच में जुटी