DESK: बिहार में तीन दशक के लंबे अंतराल के बाद हेडमास्टर की नियुक्ति के दरवाजे खुल गए हैं. अंदाजा ये है कि नई बहाली होने से शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होगी. बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
बीपीएससी ने हेडमास्टर के 6421 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. जिसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2022 है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लें, क्योंकि आखिरी तिथि समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इन पदों के लिए केवल bpsc.bih.nic.in पर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
गौरतलब है कि कई स्कूलों का कामकाज प्रभारी प्रधानाध्यापकों के जरिए किया जाता है. बहाली पूरी होने के बाद एक तरफ जहां उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी दूर होगी. वहीं पढ़े लिखे लोगों के सामने भी रोजगार का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा
बता दें कि बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर के पद बड़ी संख्या में खाली है. हर साल इक्तीस जनवरी के दिन भारी संख्या में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं और शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं है
कुल बहाली में से 33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. आरक्षित पदों की संख्या 2 हजार 179 है. वहीं हेडमास्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. जो 150 अंक की होगी. हालांकि इसमें इंटरव्यू नहीं होगा. नियुक्ति होने पर हेडमास्टर के लिए 35 हजार रुपये वेतनमान तय किया गया है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच