KATIHAR: कटिहार में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है. ये तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बारात में शामिल होने पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई.
यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा के पास देर रात हुआ है. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक मोटरसाइकिल से पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान किसी ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रमोद महलदार, तोता महलदार और उमेश महलदार के रूप में हुई है.
प्रमोद महालदार और तोता महलदार रानीपतरा पैकाह गोला के रहने वाले थे, जबकि उमेश महलदार रामसभा गौशाला के. इस हादसे की सूचना तीनों के परिजनों को दे दी गई है. तीन मौतों की खबर से इलाके में मातम छा गया है. हादसे में मारे गए तीनों लोगों के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या