NAWADA: बिहार के नवादा जिले में दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक बेटी के हाथ की मेंहदी छूटने से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया. ये मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का है. यहां नवविवाहिता की ससुराल में हत्या करने के बाद ससुराल वाले फरार हो गए. नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी सुनील पंडित बेटी सुषमा कुमारी की मौत के बाद पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता सुनील पंडित ने बताया कि इसी 6 जून को ही उन्होंने बेटी का धूमधाम से विवाह किया था.
सुषमा की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी चंदेश्वर पंडित के पुत्र रामबरन पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह की गई थी. शादी में मृतका के पिता ने दहेज के लिए तय रकम में से 40 हजार रुपये नहीं दिए थे. उनका आरोप है कि इसी के लिए सुषमा को शुक्रवार को मौत की नींद सुला दिया गया. मृतका के पिता सुनील पंडित ने बताया कि शुक्रवार को बेटी के ससुराल से फोन आया कि सुषमा के पेट में बहुत जोर से दर्द हो रहा है.
आनन-फानन में सभी लोग जब बेटी के ससुराल पहुंचे, तो वहां उन्हें पता चला कि सुषमा की मौत हो चुकी है. सुनील का आरोप है कि उनकी बेटी के मुंह पर तकिया रखकर उसका गला घोंटा गया. पिता ने नवविवाहिता के पति रामबरन पंडित, ससुर चंदेश्वर पंडित और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
More Stories
Bihar News: 20 लाख रोजगार वाला वादा कैसे पूरा करेंगे CM नीतीश कुमार? भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिया फॉर्मूला
VIDEO: लहरिया लूटा ए राजा… 15 अगस्त पर नवादा के सरकारी स्कूल में बजा गाना और नाचने लगे शिक्षक-छात्र
Independence Day 2022: शहीद की माता के लिए वैशाली के युवाओं ने बिछा दी हथेली, प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी मां