न्यूज़ डेस्क: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. जहां पिता पर ही बेटे को गोली मरवाने का आरोप है. यह पूरा मामला बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के इटहरा रामपुर गांव का है. जहां शनिवार की देर रात एक युवक को गोली मार दी गई. गोली से घायल बेटे ने अपने पिता पर हमला करवाने का जबकि दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
गोली से जख्मी युवक इटहरा गांव के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला विमल पासवान का बड़ा बेटा राजू पासवान है. राजू का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान उन्होंने गांव के रहने वाले संतोष साह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. राजू के मुताबिक उसके पिता का चरित्र ठीक नहीं है। आपराधिक प्रवृति के होने की वजह से कई बार वह जेल भी जा चुके हैं.
राजू पासवान ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पिता का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध है. उन्होंने डरा धमका कर उसकी पत्नी के साथ भी दुष्कर्म करते रहे. वो बदनामी के डर से किसी से कुछ नहीं बोलती थी. आखिर में बाप की इन करतूतों की वजह से वह घर छोड़कर चली गई. जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे भी अलग कर दिया. बाकी के तीन भाई पिता के साथ रहते हैं.
अपने ऊपर हमले को लेकर राजू पासवान ने बताया कि जब मैंने पिता की गलत हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने संतोष साह और मुकेश साह को मुझे मारने को कहा. शनिवार की रात रोशन के घर के समीप उन लोगों ने घेरकर हमला किया. संतोष साह ने उसे पेट में गोली मारा. मुकेश के हाथ में भी हथियार था. हालांकि अभी तक इस घटना की सूचना पुलिस को मिली है या नहीं. अभी इसकी कोई जानकारी नहीं आयी है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच