NALANDA: बिहार (Bihar) के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है.यहाँ एक बार फिर दहेज दानवों ने विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.वही ससुरालवाले मौके से फरार बताए जा रहें है.
पूरा मामला नालंदा जिले के गिरियक थाना पुलिस ने इलाके के पंचाने नदी किनारे से भूमि खोद विवाहिता की लाश बरामद की। मृतका भोजपुर गांव निवासी विपीन कुमार की 28 वर्षीया पत्नी सरिता देवी है। मायके के परिजनों की सूचना पर शव बरामद कर पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
नवादा जिला के मंगर बिगहा गांव निवासी मृतका के भाई भूषण कुमार ने पति समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है।
सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। गांव में चर्चा है कि घरेलू कलह में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद ससुराली परिवार ने नदी किनारे उसे दफन कर दिया था।आरोपों में भाई ने बताया है 11 साल पहले उसकी बहन की शादी हुई थी। कुछ माह से ससुराली परिवार बुलेट और सोने की चेन की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर सरिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। ग्रामीणों ने कॉल कर परिवार को बताया कि सरिता की हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया गया है।
जिसके बाद परिवार गिरियक पहुंचा। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद भाई नदी किनारे बहन के शव की तलाश कर रहा था। उसी दौरान उसकी नजर बालू में दबे एक हाथ पर गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आग गई। पुलिस भूमि खोद शव बरामद की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि भाई ने पति समेत पांच को आरोपित कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच