DESK: बिहार के मुजफ्फरपुर में जननायक एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी है. इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मियों के बीच थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेल कर्मी ट्रेन को ठीक करने के चक्कर में जुट गए और किसी तरह उसे पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
जननायक एक्सप्रेस का इंजन किसी कारण से बेपटरी हुई है. इसका अभी पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि ये हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ. चलती ट्रेन में अगर अन्य जगह होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लेकिन मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने लोगों को पटरी से हटा दिया. रेलवे कर्मचारी अपने काम में जुटे हैं.
घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि जननायक एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया है. जिसको ट्रैक पर लाने का बंदोबस्त किया जा रहा है. रेलवे के कर्मचारी लगे हुए हैं जल्द ही चेक कर लिया जाएगा. फिलहाल इस हादसे में किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.
More Stories
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा