न्यूज़ डेस्क: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई है. खराब सेहत की वजह से लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड उनका इलाज कर रहा है. लालू यादव के किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट हो रही है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है.
लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट हो रही है. उनके क्रिएटिनिन लेबल में बढ़ोतरी हुई है. आज जांच में लालू यादव का क्रिएटिनिन लेबल 4.1 पाया गया. वहीं इजीएफआर 18 से घटकर 15.3 प्रतिशत हो गया है. डाक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत सुधरने के बजाय खराब होती नजर आ रही है. रिम्स के पेइंग वार्ड में आज लालू पूरे दिन सुस्त नजर आए. डॉक्टर के मुताबिक लालू यादव को डायलिसिस की जरुरत पड़ सकती है. दरअसल लालू यादव के किडनी में लगातार समस्या आ रही है.
लालू यादव का क्रिएटिनिन लेबल काफी बढ़ गया है. दरअसल क्रिएटिनिन लेवल का बढ़ना शरीर के लिए खतरे का संकेत है. हाई क्रिएटिनिन लेवल बताता है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है. लालू यादव की किडनी पहले से ही काफी डैमेज हो चुका है.
बता दें कि चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाई है. लालू की ओर से इस सजा को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है. साथ ही जमानत के लिए गुहार लगाई गई है. इसमें लालू यादव की उम्र, बीमारी और आधी सजा काट लेने को जमानत का आधार बनाया गया है. लालू यादव की जमानत पर रांची हाईकोर्ट में 11 मार्च को सुनवाई होगी.
बतातें चलें कि रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाई है. वहीं कोर्ट ने उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 15 फरवरी को फैसला आने के बाद लालू यादव को बिरसा मुंडा होटवार जेल भेजा गया था. वहां पहुंचते ही डाक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की. तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया. लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच