DESK: बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को पटना में पेट्रोल की कीमतों में 56 पैसा और डीजल की कीमत में 53 पैसा की कमी हुई है. आज पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मंगलवार को पटना में पेट्रोल और डीजल क्रमश 116.79 रुपये प्रति लीटर और 101.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इसके अलावे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में राहत भी मिली है. जो कुछ इस प्रकार है.
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.
वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या