BIHAR: बिहार के रहनेवाले एक लड़के को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. इस मामले में पुलिस की तरफ से उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि पूछताछ के बाद बॉन्ड भरवाकर उसे छोड़ दिया गया.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाने वाला यह शख्स बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गोपालगंज के बैकुंठपुर से पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने पुलिस के सामने के इस मामले में तहरीर दी थी जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किए गए युवक का नाम विक्की कुमार सिंह है.
पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की तरफ से पुलिस को दिए गए मामले में यह बताया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उनके फेसबुक पोस्ट पर के टिप्पणी की गई थी.
इस मामले को लेकर प्राप्त सूचना की मानें तो पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पुलिस के सामने तहरीर देते हुए लिखा था कि इनके फेसबुक पोस्ट पर विक्की कुमार नाम के युवक के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का फेक फेसबुक आईडी और कार्टून बना अभद्र टिप्पणी की गई है. साथ ही यह भी लिखा कि मेरा फेक फेसबुक आईडी बनाकर अमित शाह के पोस्ट पर भी पर गलत कमेंट किया गया था. इस मामले को मुहम्मदपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया और देवकली गांव में छापेमारी कर आरोपी विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित