न्यूज़ डेस्क: इंटर एग्जाम खत्म होने के बाद बिहार में कल यानि गुरुवार (17 फरवरी) से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. इसके साथ ही बिहार के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज होने जा रहा है. दरअसल इंटर एग्जाम की तरह ही देश में सबसे पहले बिहार मैट्रिक एग्जाम हो रहा है. राज्य में 1525 सेंटर पर मैट्रिक परीक्षा आयोजित हो रही है. इस बार 16,48,894 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल होंगे.
बिहार के 1,525 परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी दो पालियों में मैट्रिक परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से वहीं दूसरी पाली दोपहर 1: 45 बजे से होगी. प्रथम पाली में 4,04,207 छात्राएं एवं 4,23,081 छात्रों सहित कुल और 8, 27,288 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली में 4,02,498 छात्राएं और 4, 19,108 छात्रों सहित कुल 8,21,606 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
राजधानी पटना में कुल 74 सेंटर बनाए गए हैं. जहां 70,995 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे. पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 36,295 विद्यार्थी शामिल होंगे जिसमें 18, 294 छात्राएं और 18,001 छात्र वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 34,700 विद्यार्थी परीक्षा देंगे जिसमें 17,855 छात्राए और 16,845 छात्र) शामिल होंगे. बिहार में 152 मॉडल सेंटर बनाए हैं. सभी जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां छात्राएं परीक्षा देंगी.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी सभी विषयों में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. इसमें वस्तुनिष्ठ के साथ विषयानिष्ठ प्रश्न शामिल हैं. हर केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गये हैं. मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम 16 से 24 मार्च की शाम छह बजे तक रहेगा. कंट्रोल रूम के लिए 0612-2232227 और 0612-2230051 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
जान लीजिए ये जरुरी गाइडलाइन
परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय ही सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षार्थियों के पास वैद्य प्रवेश पत्र, कलम, पेन्सिल , इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि के अतिरिक्त कोई अनधिकृत कागजात तथा उपकरण/ गैजेट्स नहीं है
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल , ब्लू टूथ , पेजर , व्हाईटनर एवं इरेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है
यदि किसी छात्र छात्रा का प्रवेश-पत्र खो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय (सुबह 9:30 बजे) से 10 मिनट पहले जबकि द्वितीय पाली में परीक्षा शुरू होने के समय (दोपहर 1: 45 बजे) से 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच