BIHAR: बिहार में एक और दारोगा अकूत संपत्ति का मालिक निकला है.दारोगा का नाम है मधुसूदन कुमार 2009 बैच के दारोगा वर्तमान में अभी पटना के रूपसपुर थाने के थानेदार हैं और इससे पहले पटना एवं गया जिला के कई थाना में थानेदारी की है.इन्हौने जिस थाना में थानेदारी की है वहीं पर जमीन का प्लॉट एवं अन्य संपत्ति अपने परिजनों के नाम से खरीद ली है.
यह खुलासा EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई की टीम की छापेमारी में हुई है.ईओयू की टीम ने मधुसूदन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है,जिसमें पटना,गया एवं औरंगाबाद के कई ठिकानों पर की गई छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली है।आमदनी से 87 लाख की ज्यादा की संपत्ति इनके पास से मिली है.मिली जानकारी के अनुसार बालू माफिया से सांठ-गांठ करके अवैध संपत्ति बनाई है.
ईओयू से मिली जानकारी के अनुसार मधुसूदन की मां और पत्नी गृहिणी हैं पर इन्होंने पत्नी और अपनी मां के नाम संपत्ति बनाई है. पटना के आनंद बिहार कॉलोनी में पत्नी के नाम पर 49.81 लाख की जमीन खरीद आलीशान घर बनाया है.
वहीं बोधगया के मटिहानी में पत्नी और मां के नाम पर 18 लाख रुपए में जमीन के दो अलग-अलग प्लॉट खरीदा है. मां के नाम पर ही शेरघाटी में 8.10 लाख रुपए में जमीन के 2 प्लॉट खरीदे. गया में1.90 लाख तो दूसरा प्लॉट हरियो में 17 लाख 58 हजार 400 में खरीद रखा है. औरंगाबाद के चौरम में 2.82 लाख रुपए में मां के जमीन लिया है.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या