DESK: विगत 24 घंटों के दौरान पूर्वानुमान के साथ प्रदेश का मौसम शुष्क एवं आसमान साफ रहा. रविवार को सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा और बांका में रिकॉर्ड किया गया है. ये सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार, सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी हवा का प्रवाह उत्तर बिहार में और पछुआ हवा का प्रवाह दक्षिण बिहार में बना हुआ है.पछुआ हवा के परिणाम स्वरूप अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क एवं उत्तर बिहार के पूर्वी क्षेत्र में आंशिक बादल छाने की संभावना है.
मौसम विज्ञानी की मानें तो 30 व 31 मार्च को उत्तर पूर्व बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार में बादल छाए रहने के साथ आंशिक बारिश के आसार हैं. इस कारण मौसम में थोड़े बदलाव के आसार हैं. हल्की बारिश हो सकती है.
रविवार को भागलपुर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, वैशाली, सिवान, अररिया, बक्सर में अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि देखी गई. पटना, रोहतास, बांका, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, सबौर, पूर्णिया, फारबिसगंज, भोजपुर, सीतामढ़ी, रोहतास, औरंगाबाद, गया समेत आदि शहरों के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित