BIHAR: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार ने एक बार फिर से IAS अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है.
वहीं, गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है .परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल से अब अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को जिम्मा दिया गया है. पंकज कुमार पाल पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.
श्रम संसाधन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकुट्टी को स्थानांतरित करते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. ये पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित