DESK: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी गिरावट आयी है. हालांकि खतरा अब भी कम नहीं हुआ है. इस बीच कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल 18+ उम्र वालों के लिए अच्छी खबर हैं. रविवार यानी 10 अप्रैल से देश के हर वयस्क नागरिक यानि की 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. यदि 18+ एज ग्रुप का कोई व्यक्ति बूस्टर डोज लेना चाहता है तो वह निजी केंद्रों में जाकर लगवा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, वे प्रिकॉशन डोज यानि की बूस्टर डोज ले सकते हैं. यह सुविधा अभी सिर्फ निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार की ओर से फ्री टीकाकरण अभियान पहली और दूसरी डोज के लिए जारी रहेगा. इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मुफ्त में बूस्टर डोज भी सरकारी केंद्रों में लगती रहेगी.
बता दें कि सरकार के मुताबिक 15 साल से अधिक उम्र की देश की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 83 फीसदी 15+ आबादी को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. वहीं हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है. जबकि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है.
बतातें चलें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. हालांकि अभी भी संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. इसी खतरे को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वहीं बिहार में भी कोरोना की रफ्तार में काफी कमी आयी है. भारत में एक्टिव केस की संख्या घटकर 11,492 हो गई है. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में कोरोना के 1,109 नये मामले सामने आए हैं जबकि 43 लोगों की मौत हुई है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच