DESK: कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले में बिहार का सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान मुंगेर निवासी विशाल कुमार के तौर पर हुई है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज, मंगलवार को मुंगेर लाया जायेगा.
वहीं, कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर चार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. कश्मीर में हुई आतंकी घटना में बिहार के बगहा के रहने वाले पिता-पुत्र को भी गोली लगी है. सोमवार सुबह लजुरा पुलवामा में आतंकियों ने एक और हमला किया जिसमें 2 बिहारी मजदूरों (पिता-पुत्र) को गोलियों से भून दिया. आतंकियों की गोली का निशाना बने पिता-पुत्र पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से कश्मीर में नौकरी करने गए थे.
बता दें कि इन दोनों घटनाओं पर सीएम नीतीश ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कल दो मजदूरों के घायल होने की खबर मिली थी, आज सुबह यह खबर मिली की बिहार के रहने वाले एक जवान भी आतंकी हमले में शहीद हो गया है. सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों का हरसंभव मदद करेगी.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या