DESK: अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर सोमवार को आयोजित भारत बंद के चलते देशभर में 539 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. ट्रेनों के प्रभावित होने का यह आंकड़ा सुबह 8 बजे तक का है. रेलवे ने उन स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है, जिन्हें प्रदर्शनकारी आसानी से निशाना बना सकते हैं.
रेलवे आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ कोआर्डीनेट कर प्लान तैयार किया है, जिससे रेलवे संपत्ति और यात्रियों का नुकसान न हो. भारत बंद की वजह से रविवार को 491 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
रेलवे बोर्ड के अनुसार भारत बंद के तहत सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कुल 539 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें 181 मेल,एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनों का रद्द किया गया है. इसके अलावा 4 मेल, एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेन को सीमित दूरी तक चलाकर रद्द किया गया है. कोई भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है.
प्रदर्शनकारी ट्रेनों को आसान निशाना बना रहे हैं, इसलिए वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. भारत बंद के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों के संभावित निशाने पर आने वाले स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा रेलवे ने बढ़ा दी गयी है. ट्रेने प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई है. वे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच