DESK: महाराष्ट्र के नासिक में, मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली पवन एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार नासिक से 20 किलोमीटर दूर लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हैं.
हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ है. घटना के बाद मध्य रेलवे ने मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन को भेजा है. साथ ही तहसीलदार, रेलवे पुलिस का दस्ता, ब्रेकडाउन दस्ता मौके पर पहुंच गया है.
हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है और अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जाती है. सबसे अधिक नुकसान A1 और B2 बोगी को हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पहाड़ी पर मोड़ है, जहां पहिया पटरी से उतर गया. इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या