Petrol Diesel Price Today: पिछले महीने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी हुई है. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल कंपनियों ने रविवार (12 जून) को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
प्रदेश में आज पेट्रोल 109.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पटना में आज पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिहार के अन्य जिलों में कुछ इस प्रकार हैं, पेट्रोल-डीजल के रेट.
दरअसल महंगाई से जूझ रही जनता के लिए केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को राहत भरा फैसला लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल से केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का ऐलान किया है. इसके बाद डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो गई. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. नया बदलाव बिहार में 21 मई से लागू है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच