DESK: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां इलाज के दौरान कैदी फरार हो गया है. बेऊर जेल से चार कैदी को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच लाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही एक कैदी किसी तरह फरार होने में सफल रहा. इस घटना के बाद बेऊर जेल प्रशासन के होश उड़ गए. पीरबहोर थाना में कैदी के फरार होने का केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पीरबहोर थाना पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बेऊर जेल में बंद चार कैदी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच लाया गया था. चारों कैदी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा था. इस दौरान मौके मिलते ही एक कैदी फरार हो गया. इस घटना के बाद बेऊर जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर कैसे इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदी फरार होने में सफल रहा.
बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के तमाम जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था. जिसमें कई जेलों में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी. कुछ दिन पहले ही उच्च सुरक्षा वाली बेउर केंद्रीय जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बैरक में कई प्रतिबंधित सामान जब्त हुए थे. वहीं नियम के मुताबिक जेल में दो सेवादार की जगह अनंत सिंह की सेवा में 9 सेवादार लगे हुए थे.
अनंत सिंह के बैरक में प्रतिबंधित सामान मिलने के बाद विभाग ने राज्य के 125 बंदियों को एक जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित करने का भी निर्णय लिया. वहीं बिहार के गृह विभाग ने बेउर जेल से सिम कार्ड सहित कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए जाने के बाद जेल के 14 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई