न्यूज़ डेस्क: पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई की है. पूर्णिया के रजिस्ट्रार के ठिकोनों पर छापेमारी चल रही है छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपए समेत भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है. पटना और पूर्णिया के ठिकोनों पर अभी भी छापेमारी जारी है.आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी चल रही है.
निगरानी विभाग द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया के जिला अवर निबंधक अमलेश प्रसाद सिंह के दो ठिकानों छापेमारी की गयी है. राजधानी पटना के राजीव नगर और पूर्णिया में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शुरुआती तलाशी में काफी संपत्ति का पता चला है. निगरानी विभाग द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पटना और पूर्णिया में छापेमारी चल रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक की छापेमारी में करीबन 20 लाख रुपए नगद और 1 किलो सोना के साथ कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. हालांकि अब तक इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. निगरानी विभाग द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले का मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पटना से लगभग 15 लाख रुपए बरामद किये गये हैं.
आपको बता देंगे पटना के राजीव नगर में इस रजिस्ट्रार का 3 मंजिला मकान है. यहां पर छापेमारी के दौरान कई लाख रुपए नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और जमीन का दस्तावेज बरामद हुए हैं. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. रेड कंप्लीट होने के बाद ही निगरानी विभाग द्वारा पुष्टि की जा सकती है.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई