BIHAR: सीतामढ़ी जेल में बुधवार की तडके सुबह एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. एसपी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के दल ले कर अचानक सुबह जिला मंडलकारा में आ धमके. सुबह-सुबह हुई छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के साथ ही कैदियों से पूछताछ भी की गई. कई कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.
छापेमारी दल में डीडीसी विनय कुमार,डीएसपी हेड क्वार्टर राकेश रंजन,रामकृष्ण सिंह,इंस्पेक्टर भोला सिंह,डुमरा थानाध्यक्ष जन्मजेय राय,मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच