ARARIA: इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां बैंक से बडी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और बैंक के स्टाफ सहित बाकी ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद हथियार दिखाकर सबको डराया कि इधर-उधर करने पर वो गोली मार देंगे.
अपराधियों ने बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर बाहर से शटर बंद कर दिया था. इसके बाद 37 लाख रुपये बैग में भर कर फरार हो गए. लूटे गए रुपये की आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद की जाएगी.
इधर, घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. लूट की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस बैंक ऑफ इंडिया की लूट वाली शाखा में पहुंची. यहां बैंक मैनेजर, स्टाफ और ग्राहकों से पूछताछ की. अपराधियों के बारे में पूछा कि उनकी संख्या कितनी थी. इस दौरान सुबह-सुबह अपने काम से बैंक आए लोग भी डरे-सहमे से दिखे. एसपी अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी बैंक पहुंचकर इस लूट की घटना की जांच कर रहे हैं.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या