SAHARSA: बिहार के सहरसा में बेलगाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के समीप एक युवक को बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद जख्मी हुए युवक को स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ युवक का ईलाज चल रहा है।
गोली युवक के कन्धे के समीप छूती हुई निकल गई, जिससे युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जख्मी युवक की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है। जो सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला का रहने वाला है। जख्मी शिवम् ने बताया कि वह घर से दुध लेने निकला हुआ था। इसी दौरान बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे गोली मार दी। गोली से जख्मी शिवम् का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
फिलहाल घटना के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इधर गोलीबारी के घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच