न्यूज़ डेस्क: बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने आज यानि शुक्रवार को मुंगेर जिला के तारापुर के कई अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी. सम्राट चौधरी ने तारापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेश सेंटर एवं रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.
तारापुर के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मंत्री सम्राट चौधरी के अलावे तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी मुंगेर, सिविल सर्जन मुंगेर समेत कई गणमान्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर सम्राट चौधरी ने लोगों को जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने को कहा.
वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सही समय पर की पहचान, तभी होगा सही निदान. उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर आइए, हम सब मिलकर कैंसर के प्रति जागरूक रहें साथ ही इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करें. कैंसर कारक उत्पादों एवं तंबाकू के सेवन से बचें एवं संतुलित आहार और संयमित दिनचर्या का पालन करें.
More Stories
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Bihar: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी सेहत, पुलिस जांच में जुटी