DESK: मुज़फ्फरपुर में गैरेज में खड़े एक स्कूल बस में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सदर थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है. जिले के सदर थाना क्षेत्र कच्ची पक्की स्थित एक गैरेज में खड़ी स्कूल बस में अचानक ही भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया था.
घटना के वक्त कई अन्य स्कूल वाहन वहां खड़ी थी. वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नही पा सकी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना सदर थाना क्षेत्र इलाके के कच्ची पक्की के पास का बताया गया है. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
अग्निशमन विभाग के तत्परता की वजह से आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के वक्त वहां कोई भी मौजूद नही था. मौके पर स्कूल के संचालक ने बताया की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी और इसको अब बुझा लिया गया है. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के फायर मैन ने बताया कि तीन वाहन फायर ब्रिगेड को काम में लगाया गया और आग पर काबू पाया जा सका है. वहीं इसमें एक स्कूली वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया जबकि एक अन्य को नुकसान पहुंचा है और इसमें किसी भी जान माल की क्षति नहीं है.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी