न्यूज डेस्क: हिमालय से आ रही सर्द उत्तर-पछुआ हवा के कारण पारे में गिरावट के साथ प्रदेश में कनकनी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दो दिनों तक ठिठुरन से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में अगले दो दिनों तक कोल्ड-डे की स्थिति बने रहने के साथ पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने की संभावना है.
पटना समेत पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटों के दौरान प्रदेश में गया, रोहतास, डेहरी एवं दरभंगा में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. शुक्रवार को प्रदेश में जीरादेई (सिवान) सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
More Stories
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Bihar: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी सेहत, पुलिस जांच में जुटी