SIWAN: बिहार के सीवान से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहाँ लूट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.बताया जा रहा है कि एसबीआई के सीएसपी संचालक से बदमाशों ने लूट करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर लूट करने आए बदमाशों ने जाते समय सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी है।
घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर के पोस्ट ऑफिस के समीप की है। मृतक की पहचान बसंतपुर निवासी बैजनाथ प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाजार के पोस्ट आफिस के समीप अरविंद कुमार का एसबीआई का सीएसपी केंद्र है। शुक्रवार की दोपहर अरविंद कुमार अपने सीएसपी केंद्र पर उपभोक्ताओं से पैसे की लेनदेन कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने काउंटर पर रखे रुपयों से भरा बैंक को अपने तरफ खींचने की कोशिश की।
जिसका सीएसपी संचालक ने विरोध किया। दोनों के बीच काफी देर तक हाथापाई भी हुई। इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल से सीएसपी संचालक पर हमला बोलते हुए गोली चला दिया। जो गोली सीएसपी संचालक के हाथ में मोबाइल फोन को फाड़ते हुए दाहिने साइड कुर्सी की तरफ निकली। इसके बावजूद भी सीएसपी संचालक ने बदमाशों के हाथ में रुपयों से भरा बैग नहीं दिया। जिसके बाद एक बदमाश ने सीएससी सेंटर से थोड़े पीछे हटकर दूसरी गोली चला दी। बताते चलें कि दूसरी गोली सीएसपी संचालक के पेट के अंदर घुस गया। इतने देर में स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिए। जिसके बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
उक्त घटना के संबंध में बसंतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एसबीआई के सीएसपी संचालक से लूट करने का बदमाशों ने प्रयास किया जिसका विरोध करने पर जाते वक्त बदमाशों ने सीएसपी संचालक की गोली मार दी। अपराधी लूट का एक भी रुपए लेकर नहीं गए है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी