BIHAR: बिहार में ट्रेन से शराब की तस्करी कोई नई बात नहीं है लेकिन अगर शराब की तस्करी में कोच अटेंडेंट शामिल हों तब पुलिस के लिए भी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ताजा मामला पटना से जुड़ा है जहां राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आरपीएफ ने डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के दो कोच अटेंडेंट को शराब की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया है.दोनों की पहचान भागलपुर जिले कहलगांव के अठगांवा घोघा के कुंदन कुमार और मुंगेर के सिंधिया के सहदेव प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई.
आरपीएफ इंस्पेक्टर एक्यू सिद्दीकी ने बताया कि दिन में एक बजे के आसपास उपनिरीक्षक सुनील कुमार, राघवेंद्र कुमार व हितेन्द्र कुमार राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच 1.20 बजे गाड़ी संख्या 13281 डिब्रूगढ़ राजेंद्रनगर एक्सप्रेस आकर रुकी. दिल्ली छोर से दोनों पिट्ठू बैग लेकर आ रहे थे। आरपीएफ को देखते ही लौटने लगे. संदेह होने पर दौड़ा कर पकड़ लिया. उन्होंने अपना परिचय गाड़ी संख्या 13281 के कोच अटेंडेंट के रूप में दिया.
पूछताछ के बाद यह दोनों बहाने बाजी करने लगे जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर लिय. उधर पटना जंक्शन पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से सुधीर कुमार और अज्जू कुमार को भी अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया है. इन दोनों के पास से रॉयल स्टैग ब्रांड का 12 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है. इन दोनों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच