MUNGER: जिले के जमालपुर में स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार नाना-नाती की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना मुंगेर -लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित फरदा जानीपुर गावं की है. दरअसल, जमालपुर प्रखंड के ओलीपुर निवासी सुनील सिंह (65 वर्षीय ) अमर कुमार सिंह(28 वर्षीय ) फरदा गावं में मवेशी खरीदने के लिए बाइक से जा रहे थे. इस बीच जानीपुर गावं के पास तेज रफ्तार से लखीसराय से आ रही स्कार्पियो से सीधी टक्कर हो गई। नाना की घटनास्थल पर मौत हो गई.
वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए नाती की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. स्कार्पियों चालक ने सड़क किनारे रखे इट में ठोकर मार दी. वाहन पर सवार सभी लोग भाग गए. घटना की जानकरी मिलते ही सफियासराय के थानध्यक्ष नीरज कुमार पहुंचे और सुनील सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया.
नाती अमर कुमार बाढ़ अनुमंडल के जगदीशपुर का रहने वाला था. बचपन से नानी घर में रहता था और उसकी तीन छोटे छोटे बच्चे है. सफियासराय पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया है.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या