SUPAUL: बिहार के सुपौल में अचानक आई आंधी बारिश ने कई इलाकों में भीषण तबाही मचाई है. आंधी पानी की वजह से सुपौल-सहरसा मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. जिस कारण परिचालन पूरी तरीके से ठप हो गया. वहीं, मरौना प्रखंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. जबकि किशनपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से कई लोग घायल हो गए.
पहली घटना कर्णपुर गांव की है, जहां आंधी तुफान के कारण सुपौल सहरसा मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. इस वजह इस मार्ग पर बसों की लंबी कतारें लग गईं. वहीं, आसपास की ग्रामीण महिलाएं और बच्चे पेड़ को काटकर घर ले जाने में लगे थे. जाम में फंसे राहगीरों ने भी ग्रामीणों को पेड़ काटने में मदद की.
उधर विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे कई परिवारों को भी इस आंधी पानी ने काफी परेशानी में डाल दिया. आंधी ने आम की फलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग के कई पेड़ इस तेज आंधी में धराशायी हो गए. जिले में बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है.
वहीं, मरौना प्रखंड क्षेत्र में भी शुक्रवार की संध्या अचानक मौसम में बदलाव हो गया. यहां तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हुई. इसी दौरान वज्रपात से सरोजाबेला वार्ड नंबर 02 में एक युवक की मौत हो गई.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई