न्यूज़ डेस्क: राजधानी पटना में शादी के पहले एक छोटी सी बात को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि शादी देखते ही देखते टूट गई. दरअसल नालंदा के रहने वाले एक लड़के की शादी पटना के फतुहा में रहने वाली लड़की से तय हुई थी. वैलेंटाइन डे के दिन लड़के ने लड़की को फोन किया लेकिन फोन बिजी था. बाद में लड़के ने फिर से जब कॉल किया तब लड़की ने बताया कि घर में एक ही मोबाइल है जिसे परिवार के सभी लोग उपयोग में लाते हैं, यह बात सुनकर लड़का लड़की से मिलने के लिए उसके घर पटना के फतुहा पहुंच गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दरअसल एक मोहल्ले में नालंदा के हरनौत से 16 फरवरी को बारात आनी थी. सोमवार को वैलेंटाइन डे की बधाई देने के लिए लड़के ने लड़की को मोबाइल पर फोन किया. इधर लड़की का मोबाइल काफी देर तक व्यस्त मिला तो लड़का गुस्से में आ गया. वह लड़की से मिलने फतुहा आ गया और लड़की को बाजार में बुलाकर उससे सादे कागज पर लिखवा लिया कि शादी के बाद यदि कभी भी तेरा मोबाइल बिजी मिला तो हम तुम्हें छोड़ देंगे.
इस बात की जानकारी लड़की ने घर आकर अपने परिजनों को दी. इसके बाद लड़की पक्ष थाना पहुंच गया. पुलिस ने बाद में वर पक्ष को भी थाने में बुलाया. विवाद बढ़ने के साथ ही लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आपस में लिखित सुलह होते ही दोनों पक्ष अपने-अपने घर वापस लौट गए. यह मामला आस-पास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई