DESK: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. उन्हें न कानून का भय है और न ही पुलिस के डंडों का, वे लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. वहीं पुलिस भी अभी पूरी जोर आजमाइश लगाने के बाद भी उनपर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है. बुधवार की सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना एक बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि व्यवसायी के पुत्र और कर्मचारी को भी गोली मारी है. हत्या और गोलीबारी की घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिर्चाई गली की है.
जानकारी के मुताबिक सिटी में तेल के बड़े कारोबारी प्रमोद बागला को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी की इस घटना में जहां उनकी मौत हो गई, वहीं व्यवसायी के पुत्र गोलू और एक कर्मचारी को भी गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भेजा गया है. मामले की जानकारी लोगों को मिली लोगों ने सड़क जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे.
हत्या की इस घटना के बाद पटना का अशोक राजपथ पूरी तरह से जाम है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.
More Stories
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच
नवादा में ड्रोन कैमरे से बालू घाट की निगरानी: खनन पदाधिकारी ने 6 ट्रैक्टर को जब्त किया, दो माफियाओं के खिलाफ FIR