न्यूज़ डेस्क: आज मंगलवार यानी 1 फरवरी 2022 देश के साथ ही बिहार के लिए भी काफी खास है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा आम बजट है. वहीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. वहीं सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है.
आम बजट पेश कर रही केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अब तक कुछ बड़े एलान किए हैं. जिससे आम लोगों की जिंदगी और बेहतर होने वाली है. वित्तमंत्री ने कहा है कि साल 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी. 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए.
2022-23 में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है. वहीं इसी साल 2022-23 से ही E-passportsजारी किए जाएंगे. इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी. किसानों की बेहतरी के लिए खेती में ड्रोन मदद करेगा. अब तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. वहीं मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा.
आम बजट में हुए 5 बड़े फैसले
1.2022-23 में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
2.खेती में मदद करेगा ड्रोन
3.E-passports इसी साल होंगे जारी
4.इसी साल 5G की लॉन्चिंग होगी, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी
5.डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच