BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आयी है. जहां गुरुवार सुबह बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद बड़े हादसे में बाल बाल बचे हैं. बताया गया कि तार किशोर बेगूसराय में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम का उद्धाटन करने पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम का फीता काटकर जैसे ही वह मंच पर पहुंचे. मंच अधिक वजन के कारण टूट गया. जिसमें डिप्टी सीएम भी नीचे गिर गए, बताया जा रहा है कि इस हादसे में उन्हें काफी चोटें आई हैं.
इस घटना में जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया है. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया है. घटना के बाद सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी है.
डिप्टी सीएम की मंच टूटने के बाद सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. दरअसल, बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव रचियाही गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग की शुरुआत होनी थी. इसी का उद्घाटन करने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गुरुवार की सुबह पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम स्थल पर पहले फीता काटकर जैसे ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने के लिए मंच पर चढ़े, इसी बीच मंच नीचे टूट कर गिर गया.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी