BIHAR: थाने में महिला से मसाज कराने वाले दारोगा जी निलंबित हो गए हैं. सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने डरहार के दारगा शशि भूषण सिन्हा का वीडियो वारयल होने के बाद कार्रवाई की है.
इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आलोक में पुअनि शशि भूषण सिन्हा ओपी अध्यक्ष डरहार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पुलिस केंद्र हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई चालू करने का आदेश दिया गया है.
बताते चलें कि यह कार्रवाई सोसल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद हुई है.इस वीडियो में दारोगा शशि भूषण ओपी स्थित अपने आवासीय कमरे में दो महिलाओं से तेल की मालिश करवाते दिख रहे हैं. साथ ही फोन पर किसी को पैरवी कर महिला को भेजने की बात कह रहे हैं.
इस वीडियो के सोसल मीडिया पर वायरल होते ही तरह तरह के कमेंट होने लगे और संबंधित दारोगा पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस पर की तरह के कमेंट्स लोग कर रहे थे.इसके बाद जिले की एसपी लिपि सिंह ने डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था और रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी